JNU में गु’ण्डों ने घुसकर छात्रों को पी’टा, ABVP पर लगा इ’लज़ाम..

0
273

नई दिल्ली: ऐसा लगता है कि देश में कोई है जो छात्रों से बेहिसा’ब नफ़’रत करता है. हाल ही में हमने देखा था कि जामिया मिलिया इ’स्लामिया और अली’गढ मुस्लि’म विश्विद्यालय में पुलि’स के लोगों ने कैं’पस के अन्दर घुसक’र छात्रों को बु’री तरह पी’टा. जा’मिया की लाइ’ब्रेरी में भी पु’लिसकर्मी घुसे थे. अभी इस घ’टना को बहुत दिन नहीं हुए हैं लेकिन आज देश की सबसे प्रति’ष्ठित जवाहरलाल नेहरु विश्विद्याल’य के अन्दर गुं’डों ने घुस कर छा’त्रों को और प्रो’फ़ेसरों को बु’री तरह पी’टा है.

50 से अधिक की तादा’द में इन गुं’डों में कुछ लड़कि’यां भी थीं. JNUSU ने इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को ज़िम्मे’दार माना है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भा’जपा का छात्र संगठ’न है. हम’ले में छा’त्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी बु’री तरह घा’यल हो गईं हैं. प्रत्य’क्षदर्शियों ने बताया कि शा’म करीब 6:30 बजे लगभग 50 गुं’डे जेएनयू कैं’पस में घु’स आए और छात्रों पर हम’ला करना शुरू कर दिया.

इन लो’गों ने कैंप’स में मौ’जूद कारों को भी निशा’ना बनाया और हॉस्ट’ल में भी तो’ड़फो’ड़ की. जेएनयू के प्रो’फेसर अतुल सूद ने एक समाचार चैनल को बताया कि हम’लावरों में हॉस्ट’ल पर पत्थ’रबाजी की और यू’निवर्सिटी की सं’पत्ति को भी नुक़’सान पहुंचाया. 15 छात्रों को एम्स ट्रॉमा सें’टर में भ’र्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हा’लत गं’भीर बताई जा रही है.

छात्र’सं’घ की अध्यक्ष आइशी घोष ने बताया कि चे’हरे पर न’काब डाले लोगों ने उन पर हम’ला किया और बु’री तरह से पि’टाई की. इस हम’ले में उनके सि’र पर ग’हरी चो’ट आई है. वायर’ल हो रहे वीडि’यो में दिख रहा है कि 50 से ज्यादा की संख्या में लोग नका’ब बां’धकर कैंपस में घू’मते दिख रहे हैं, जिनके हाथों में हॉकी स्टी’क, रॉड और बल्ला दि’खाई दे रहा है. उधर, लेफ्ट ने एबीवीपी पर मा’रपी’ट का आरो’प लगाया है.