नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी के प्रमोटरों के साथ लगातार चल रहे मतभेद के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
विशाल ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि अच्छे काम को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था उनके काम में लगातार रुकावट डाली जा रही थी इसलिए पद छोड़ दिया है।
विशाल सिक्का का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए कंपनी ने उन्हें प्रमोशन देकर एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन बना दिया है। विशाल की जगह प्रवीण राव को अंतरिम CEO बनाया गया है।