हनीप्रीत ने किया सरेंडर, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

0
494

नई दिल्ली। एक महीने से भी अधिक समय से पुलिस के साथ आंखमिचौली खेल रही हनीप्रीत ने आज मंगलवार को पंजाब पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया जहां से उसे हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया। हरियाणा पुलिस जल्द ही हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी।

इससे पहले हनीप्रीत दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की गुहार लगा चुकी हैं लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार करते हुए उसे सरेंडर करने की नसीहत दी थी। उम्मीद लगाई जा रही थी कि आज हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगा सकती है या फिर सरेंडर कर सकती है। इस दौरान एसआईटी भी हनीप्रीत को गिरफ्तार करने की अपनी जुगत में लगी रही।

पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि अगर हनीप्रीत सरेंडर करेंगी तो उसके लिए हमारे सारे इंतजाम हैं। पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत के खिलाफ सेक्टर-5 थाने में केस दर्ज है। हनीप्रीत पर आरोप है कि उसने साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश रची थी।