धूम-धाम से मनाया जाएगा शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का जन्मदिन, तैयारियां..

0
205

मुम्बई: महाराष्ट्र में भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस-एनसीपी के साथ बनी शिवसेना की सरकार ने आते ही कुछ ऐसे फ़ैसले लिए हैं जिनकी सराहना जनता में हो रही है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने आरे मेट्रो शेड के काम को रुकवा दिया है. इसमें पर्यावरण के नुक़सान का अंदाज़ा लगाया गया था. पिछली सरकार ने यहाँ पर्यावरण की परवाह न की और बड़ी संख्या में पेड़ कटवा दिए.

पिछली सरकार की दुहाई थी कि मेट्रो को आगे बढाने के लिए ये ज़रूरी है परन्तु मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार ने इस पर रोक लगा दी. अब मेट्रो कार शेड के लिए नई जगह ढूंढी जा रही है. इस बीच ख़बर है कि इस बार शिवसेना बाल ठाकरे का जन्मदिन जोशो ख़रोश से मनाने जा रही है.२३ जनवरी को उनका जन्मदिन मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है.

शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री अनिल परब ने बताया कि यह कार्यक्रम 23 जनवरी को बीकेसी ग्राउंड पर होगा। उन्‍होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अपने पिता से वादा किया था कि इस राज्‍य का अगला मुख्‍यमंत्री शिवसैनिक होगा और उन्‍होंने इसे पूरा किया है। परब ने कहा, ‘हम वादा पूरा करने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे को सम्‍मानित करेंगे और बाला साहेब के जन्‍मदिन से अच्‍छा और कोई मौका नहीं हो सकता है।’