मुंबई के बड़े- बड़े सितारे चाहे अमिताभ हों या दीपिका जाते हैं सिद्धिविनायक की शर’ण में। कोई भी फ़िल्म आनी हो कि सब पहुँच जाते हैं सिद्धि विनायक के द’र पर अपनी प्रार्थना लिए। सोप क्वीन एकता कपूर ने भी जाने कितनी म’न्नतें माँ’गी हैं सिद्धि विनायक की द’र पर। यही नहीं आम इंसान हों या ख़ास सभी की मन्न’तें यहाँ पूरी हुई जाती हैं। मंगलवार का दिन तो सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर तक दर्श’न की लाइ’न लगी होती है। यही हा’ल होता है रविवार का भी।
जो भी मुंबई आता है चाहता है कि एक बार सिद्धि विनायक ज़रूर जा आए। यूँ तो साल भर खुला ही रहता है सिद्धि विनायक का द’र लेकिन होता है बस पाँच दिनों के लिए बं’द जब होता है मूर्ति का शृंगार और उस पर चढ़ता है सिंदूर। आपको बता दें अगर आप मुंबई आ रहे हैं और सिद्धि विनायक का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना ज़रूरी है कि बुधवार से पाँच दिनों के लिए सिद्धि विनायक मंदिर बं’द रहने वाला है।
जी हाँ, जनवरी 15 से 19 तक सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान के दर्श’न नहीं हो पाएँगे। जल्द ही माघ माह की चतुर्थी आने वाली है जिसे श्री गणेश की जन्मतिथि के रूप में मनाया जाता है इसके लिए गणपति की प्रति’मा में सिंदूर ले’पन किया जाएगा जिसके लिए पाँच दिनों तक सिद्धि विनायक मंदिर बं’द रहेगा। जो भी इन दिनों में वहाँ जाएगा उसे दर्शन का लाभ नहीं मिल पाएगा।