जब से CAA और NRC का मु’द्दा उठा है तभी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री PM नरेंद्र मोदी के ख़िला’फ़ बोलने का एक भी मौ’क़ा नहीं छो’ड़तीं। लेकिन अब जब CAA के ख़िला’फ़ विप’क्ष एक हो रहा है तो ममता बैनर्जी ने उस मी’टिंग में भाग लेने से म’ना कर दिया। ऐसे में सभी के मन में ये सवा’ल उठने लगा कि क्या ममता बैनर्जी इस मामले में अपना कोई अलग प’क्ष रखती हैं।
बहरहाल अभी ख़ब’रें आयी हैं कि ममता बैनर्जी और PM मोदी जल्द ही एक ही मं’च पर नज़र आ सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि ममता बैनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच सु’लह हो गयी है तो हम आपको बता दें कि दोनों एक ही मं’च साझा ज़रूर कर सकते हैं लेकिन इसका कार’ण अल’ग है। दरअ’सल ये मौ’क़ा है कोलकाता पो’र्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम का जहाँ ममता बैनर्जी तो आमं’त्रित ही हैं साथ ही आमं’त्रित हैं PM मोदी भी।
PM मोदी अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दे ही चुके हैं अब देखना ये होगा कि दोनों नेता एक ही मं’च का हि’स्सा बनते हैं या नहीं। वैसे जिस भी राज्य में प्रधानमंत्री जाते हैं उस राज्य के मुख्यमंत्री का उनसे मिलना एक सरकारी औपचा’रिकता होती है। इस बात पर पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा कि “संघीय ढां’चे में यह उम्मीद की जाती है कि कोई भी मुख्यमंत्री उस सरकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेगा जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे” सू’त्रों की माने तो राजभ’वन में नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की एक बै’ठक भी हो सकती है।