बिहार में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। इस बढ़ते संकट का शिकार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद हो गए थे। जिसके कारण उनको दिल्ली के एम्स (AIIMS) में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में भर्ती रघुवंश प्रसाद के तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उनको अस्पताल के वेंटिलेटर पर रखा गया। जिसके बाद खबर आई है कि आज उनका निधन हो गया। जिसके चलते पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव बहुत ज़्यादा दुखी हैं। उनके निधन को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें वो लिखते हैं कि “प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूँ. दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।”
वहीं दूसरी ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी रघुवंश की मौत पर अफसोस जताया और बिहार में अपनी परियोजनाओं की शुरुवात करने के लिए अपने भाषण की शुरुवात रघुवंश को श्रद्धांजलि देते हुए की। बता दें कि बहुत से बड़े नेता रघुवंश की मौत पर शोक जता रहें हैं। वहीं रामविलास पासवान ने भी उनके निधन को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि “RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है। रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें।”
बता दें कि बिहार में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बिहार में संक्रमितों की संख्या अब तक 1 लाख 55 हजार तक हो गई है। वहीं इस वायरस से मरने वालों की तादाद भी 797 तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि अब तक इस वायरस से 1 लाख 39 हजार लोगों ने लड़ाई लड़ जीत हासिल कर ली है और रिकवर होकर फिर आम ज़िन्दगी जी रहे हैं। वहीं अगर भारत में संक्रमितों का आंकड़ा देखा जाए तो पूरे देश में 4.75 M लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं।