बढ़ते कोरोना संकट को देख राज्य सरकार का बड़ा फैसला, बिना जांच नहीं मिलेगी…

0
268

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संकट के बीच सरकार जनता को इससे बचने के लिए तरह तरह के फैसले ले रही है। ऐसे में खबर है इस संकट से बचने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाए हैं। इन क़दमों के चलते उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों को कोरोना की एंटीजन जांच करवाना लाज़मी है। बिना जांच किसी को भी राज्य में दाखिल होने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। खबर के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि इस जांच के लिए लोगों को 800 से 850 रुपए का खर्चा भी करना पड़ेगा। हालाकि आरटीपीसीआर टेस्ट 2400 रुपए में ही होंगे।

वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति ने कोरोना जांच करवाने से इंकार किया तो उसको राज्य में जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि “उत्तराखंड में बॉर्डर पर प्राइवेट लैब की मदद से कोरोना की जांच बढ़ने का फैसला लिया गया है और इस जांच के लिए लोगों को 800 से 850 रुपये तक का खर्चा भी उठाना पड़ेगा।” वहीं उन्होंने है भी बताया कि “औद्योगिक क्षेत्रों में कर्मचारियों की एंटीजन जांच प्राइवेट लैब 775 रुपये में कर रही हैं। लेकिन इसके लिए सभी सुविधाएं कंपनियों की तरफ से मिल रही हैं। लेकिन बॉर्डर पर जांच कर रही प्राइवेट लैब सब इंतजाम खुद कर रही है।
images 8 2
जिसके बाद स्वस्थ सचिव अमित नेगी ने बताया कि सरकार की तरफ से शुरू की गई निशुल्क जांच जारी रहेंगी। बॉर्डर पर लोगों की आवाजाही बढ़ रही है। इसमें में राज्य में दाखिल होने वालों को जांच के लिए ज़्यादा इंतज़ार ना करना पड़े उसके लिए प्राइवेट लैब को भी जांच की इजाजत दी जा रही है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में इसको रोकने के लिए सरकार जो कदम उठाएगी लोगों को उसका पालन करना पड़ेगा।