उत्तराखंड के इस IAS अफसर को मिला प्रधानमंत्री कार्यालय में नया पद, अगले 3 हफ्तों में…

0
503

जहां कोरोना वायरस लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है वहीं कुछ लोगों को इस दौरान सुख नसीब हुआ। बहुत से लोग ऐसे हैं जो इस मुश्किल घड़ी में अपना काम काज से हाथ धो बैठे है तो वहीं कुछ लोग ऐसे है जिनका इस दौरान प्रोमोशन हुआ। इससे है जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक उत्तराखंड के आईएएस अफसर और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को एक नई ज़िम्मेदारी संभलने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुला लिया गया है।

बता दें कि उन्हें चार साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इस बात की जानकारी खुद मंगेश घिल्डियाल ने दी है। उन्होंने कहा कि “मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में काम के लिए चुना गया है। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।” वहीं दूसरी ओर केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक जे श्रीनिवासन ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश को उन्हें रिलीव करने का आदेश दिया है।
Mangesh ghildiyal
बताया जा रहा है कि आईएएस अफसर मंगेश घिल्डियाल को अपना पुराना पद छोड़ अगले तीन हफ्तों में अपने नए पद की जिम्मेदारियों को संभलना है। वहीं आपको बता दें कि घिल्डियाल राज्य के लोकप्रिय नौकरशाहों में से एक हैं और वह इस कोरोना काल के दौरान भी टिहरी के जिलाधिकारी के रूप में लोगों की काफी चर्चा में रहें हैं। बता दें कि उत्तारखंड में भी धीरे धीरे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां अब ये आंकड़ा 29 हजार को पार कर चुका है। वहीं अब तक 388 मौतें भी हो चुकी हैं।