कांस्टेबल पासिंग आउट में राज्यपाल ने दिया ऐसा बयान, सुनकर चौंक जाएँगे बड़े नेता

0
282
Satypal Malik

जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1033 कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड के मौके पर परेड को संबोधित करते हुए कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, कि आप भारत के संविधान का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए आपको किसी से भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। राज्यपाल ने अपने बयान में कहा, कि जब आप ड्यूटी पर हों तब यह मत सोचिए कि आप  सिपाही हैं या निरीक्षक हैं। आपको जो सही लगता है, वह करें, यदि कोई बड़ा नेता आपको धमकाता है, तो हम आपका समर्थन करेंगे।

उन्होंने परेड को संबोधित करते हुए कहा, आपको दृढ़ संकल्प और न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए। ग़ौरतलब है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी में 50 हज़ार सरकारी नौकरियों का ऐलान करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास के रास्ते खुल रहे हैं। हमारे लिए हर कश्मीरी की जान क़ीमती है। जम्मू कश्मीर को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं। फ़ोन, इंटरनेट से अफ़वाह फ़ैलाने में मदद मिलती है। यह आतंकियों के हथियार हैं। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है, कि कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में मोबाइल सेवा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक अक़्सर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पॉलिटिकल जुवेनाइल की तरह व्यहवार किया और कश्मीर को लेकर अपनी स्थिति कभी साफ नहीं की। साथ ही उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के नेताओं और राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि जब देश में चुनाव होंगे और उनके विरोधी कहेंगे कि वह अनुच्छेद 370 के समर्थक हैं,तो वह लोग उन्हें जूतों से मारेंगे।

एक और बड़ा बयान देते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि देशवासियों को लगता है कि राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो गोल्फ़ खेलता है। और लोगों के लिए कुछ नहीं करता। और वह अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ़ आराम करता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हमने पिछले एक साल में जितना काम किया है, उतना चुनी हुई सरकार भी कर पाती।