कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तीखा हम’ला..

0
519

रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने पर हमला किया। पूर्व अध्‍यक्ष ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर दामों में गिरावट के बाद भी आम लोगों को लाभ नहीं पहुंचाया जा रहा है। और साथ ही लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात को भी नजरअंदाज कर दिया गया।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “तीन दिन पहले ही मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय से निवेदन किया था कि अंतररा’ष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेल के दामों में गिरावट का लाभ आम लोगों तक पहुंचाया जाए और पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की जाएं। लेकिन इस सलाह को मानने की बजाय, हमारे समझदार ने ईंधन पर एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ा दी।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी लगाई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेल की कीमतों में भारी गिरावट से जुड़े एक रिपोर्टर के सवाल से बचती दिख रही हैं।

बता दें कि शनिवा’र को सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है जिससे उसे 39000 करोड़ रुपये का अतिरक्‍त राजस्‍व मिलेगा। इसी तरह 2014-15 में भी सरकार ने अंतररा’ष्‍ट्रीय स्‍तर पर तेल कीमतों में भारी गिरावट का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंचने दिया था और इस बार भी सरकार अपने उसी क़दम को दोहरा रही है। बुधवा’र को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर यह आरो’प लगाया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में लगे हुए हैं। ऐसे में इस हफ़्ते कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की ओर उनका ध्यान नहीं गया है।

गांधी ने ट्वीट किया था कि “पीएमओइंडिया, जब आप एक चुनी हुई कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे थे उस समय आप वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई 35 प्रतिशत की गिरावट को नहीं देख पाए।” किए गए ट्वीट में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि वह पेट्रोल के दाम घटाकर 60 रुपए प्रति लीटर से कम कर दें। जिससे अर्थव्यवस्था की गति में सुधार होगा।