कॉमेडी की दुनिया में फिर लौट आईं उपासना सिंह, कपिल शर्मा के साथ नहीं बल्कि…

0
383

बॉलीवुड-टीवी एक्ट्रेस और साथ ही कॉमेडियन उपासना सिंह (Upasana Singh) ने दर्शकों को कई फिल्मों और साथ ही कपिल शर्मा शो में कप्पू की बुआ बन कर बहुत हसाया गुदगुदाया है। बुआ के किरदार से उपासना सिंह ने काफी लोकप्रियता हासिल की, लेकिन अब अचानक से बुआ कपिल के शो से गायब हो गई। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights with Kapil) में ‘कप्पू की बुआ’ का किरदार निभाने वाली कॉमेडियन उपासना सिंह की इस तरह से कपिल के शो से क्यों चली गई ये किसी को नहीं पता। हाल ही में वह फिर एक बार कॉमेडी करती नजर आईं। दर्शक उन्हें अब कपिल नहीं, सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान (Gangs of Filmistan) में देखेंगे।

कपिल शर्मा के शो को छोड़े हुए उपासना सिंह (Upasana Singh) को काफी वक़्त बीत गया है। जबसे उन्होंने कपिल का शो छोड़ा है वो किसी छोटे पर्दे पर दिखाई नही दी हैं। हालही में हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कपिल का शो छोड़ने की बात को बताया। उपासना सिंह द्वारा कहा गया कि, कपिल और उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है। शो के दौरान सुनील और कपिल की कुछ खटपट हो गई थी, जिसके बाद सुनील के साथ दूसरे कई आर्टिस्ट्स ने शो छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि, ऐसा नहीं है कि हम (कपिल-उपासना) बात ही नहीं करते। कपिल से मेरी अक्सर बात होती रहती है। उपासना सिंह द्वारा कहा गया कि, मैं एक पंजाबी फिल्म को डायरेक्ट कर रही हूं, इसके लिए मैं कपिल से मिली थी, क्योंकि उन्होंने मेरी इस फिल्म में गाना गाना था। उन्हीने कपिल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वे बहुत अच्छे इंसान हैं।
images 44
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शो में ‘कप्पू की बुआ’ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने कहा कि, कई लोग ये अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम दुश्मन हैं क्योंकि हम साथ में काम नहीं कर रहे हैं। लेकिन साथ में काम न करने का मतलब ये नहीं है कि हम दुश्मन हैं। उपासना ने आगे कहा कि ऐसा होता है। हम हमेशा एक जैसे लोगों के साथ काम नहीं करते। मैंने फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने हमेशा एक ही जैसे लोगों के साथ काम करूंगी।