कोरोना वायरस संक्रमण तेज़ी से देश में फेलता जा रहा है वहीं देशभर में रोज़ कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस (COVID-19)से संक्रमित पाए गए हैं। बताया जा रहा है की उनमें कोरोना के लक्षण नही पाए गए हैं लेकिन वो होम आइसोलेशन में हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट कर दी। प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा कि, सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। हालांकि, कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और इसलिए मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मैं घर से काम करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह है।
पहले भी कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं। जैसे कि इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं। शिवराज और येदियुरप्पा इस से ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना पॉजिटिव शख्स के कांटेक्ट में आने की वजह से क्वारंटाइन होना पड़ा। इनमे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत अन्य मुख्यमंत्रियों भी शामिल हैं।
देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था और दुआरे कई केंद्रीय मंत्रियों को भी कोरोना अपना शिकार बना चुका है। इनमें जल संशाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। वही इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा समेत कई दूसरे राजनेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
सिर्फ यहीं नहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं कांग्रेस में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमला रानी वर्मा की कोरोना से मौत हो चुकी है। तमिलनाडु के के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार भी कोरोना का शिकार हुए और उनकी मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पूरे देश में अबतक कुल 37 लाख 69 हजार 524 मामले सामने आ गए हैं और कोरोना वायरस के कारण अबतक 66 हजार 333 लोगों की मौत हो गई है। अभी देश में एक्टिव केस की संख्या आठ लाख एक हजार 282 है. वहीं 29 लाख 19 हजार नौ लोग ठीक हो गए हैं। गोवा में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 194 लोगों की मौत हो गई है।