बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एनडीए ने फिर एक बार नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुन लिया है। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद उनकी सरकार के मंत्रियों के नाम भी सामने आचुके हैं। खबर है कि आज शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी कोटे से 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। जिसमें दो डिप्टी सीएम के रूप में तार किशोर प्रसाद (Tar Kishor Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) के नाम शामिल हैं।
वहीं 5 अन्य मंत्रियों में शामिल होने वाले विधायकों में दरभंगा ज़िले से जीवेश मिश्रा, औराई (मुजफ्फरपुर) से रामसूरत राय, राजनगर (मधुबनी) से रामप्रीत पासवान और आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह के नाम शामिल हैं। जानकारों के अनुसार बिहार में आज शाम 4 बजकर 30 मिनट पर नीतीश सरकार शपथ लेगी, जिसके तहत इन सभी मंत्रियों को मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी। इस समारोह में बीजेपी के साथ जेडीयू के जो विधायक शपथ लेंगे उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिजली मंत्री विजेंद्र यादव, विधानसभा के पूर्व स्पीकर विजय चौधरी, जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी का नाम शामिल है।
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां ज़ोर शोर से जारी हैं। इस दौरान खबर ये भी है कि इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। जिसके लिए वह दोनों ही दोपहर को विशेष विमान के जरिए पटना पहुचेंगे और इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा पटना में स्थित राजभवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बीजेपी के बीएल संतोष भी शामिल होंगे।