इंडियन सिनेमा के मशहूर एक्टर सौमित्र चटर्जी का हुआ निधन, इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया…

0
176

दुनिया भर में फैले इस कोरोना काल में हमने फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से दिग्गज कलाकारों को खोया है। कई बॉलीवुड, कई मराठी और अब मशहूर बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chatterjee). बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से बीमार थे और काफी लंबे समय से उनके कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन रविवार को हालत ज़्यादा खराब होने के कारण उनका निधन हो गया। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित सौमित्र चटर्जी 85 साल के थे।

उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था लेकिन वह रिस्पॉन्स नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि “हमारे सभी प्रयासों के बावजूद उनका फिजियोलॉजिकल सिस्टम रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है और चटर्जी की हालत पहले से ज्यादा खराब हो रही है। उन्हें हर तरह के सपोर्ट पर रखा गया है और वह जीवन के लिए जूझ रहे हैं।” बता दें कि उनका इलाज कोलकाता के बेले व्यू क्लिनिक में चल रहा था और वहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान डॉक्टर ने बताया कि “कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से उनका तंत्रिका तंत्र निष्क्रिय हो चुका था। चटर्जी को बचाने की पिछले 40 दिनों से कोशिश हो रही थी। इस क्रम में उन्हें स्टेरॉयड, इम्युनोग्लोबुलिन, कार्डियोलॉजी, एंटी-वायरल थेरेपी, इम्यूनोलॉजी सब कुछ दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।” वहीं एक डॉक्टर ने बताया कि “न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम 40 दिनों में सौमित्र चटर्जी का इलाज कर रही थी।”