बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, ममता बनर्जी के…

0
553

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। ऐसे में हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान खबर मिली है कि इस प्रदर्शन के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उनको रोक दिया गया है। खबर के मुताबिक उनके ऊपर लाठी चार्ज भी किया गया है और साथ ही आंसू गैस और वाटर केनन का भी इस्तेमाल किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता में मौजूद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के ऑफिस के बाहर बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। जिसके चलते पुलिस ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज करदी। साथ ही जब लाठी चार्ज के बाद भी लोगों को काबू ना कर सकी तो आंसू गैस और वाटर केनन का इस्तेमाल किया। जिसको लेकर वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि “पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर रही है। खिदिरपुर की ओर से पथराव किया जा रहा है क्‍या पुलिस इसको नहीं देख रही।”
hSJALZOgY6Yq162mCJ1yAxyHHhL3JgbszTMkrlqC
खबर मिली थी कि बीजेपी की यूथ विंग के नए प्रमुख तेजस्‍वी सूर्या भी कोलकाता में हो रहे इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर इस प्रदर्शन को कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने वाला प्रदर्शन भी कहा जा रहा था। जिसके चलते बीजेपी के बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “सभी कार्यकर्ता मास्‍क पहने हैं क्‍या नियम केवल हमारे लिए हैं? ममता जी हजारों लोगों के साथ प्रदर्शन करती है और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पाठ हमें ही पढ़ाया जा रहा है. क्‍या यही नियम उन पर लागू नहीं होते?”