इंडिया की 24 यूनिवर्सिटीज को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) द्वारा गैर मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज यानी फर्जी यूनिवर्सिटीज घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते UGC का कहना है कि इन यूनिवर्सिटीज के छात्रों को डिग्री देने के लिए उनके पास कोई इंतजाम नहीं है और ना उनके पास पावर है कि वह इन छात्राें को डिग्री दें सकें। UGC ने बताया कि यह सभी 24 यूनिवर्सिटी UGC अधिनियम के खिलाफ काम कर रही हैं।
इन यूनिवर्सिटीज का ज़िक्र करते हुए यूजीसी ने कहा कि हिंदुस्तान में ऐसी 24 यूनिवर्सिटीज हैं। जिसमें से 8 यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश की हैं तो वहीं 7 दिल्ली की हैं। UGC द्वारा जारी लिस्ट में यूपी में आने वाली फर्जी यूनिवर्सिटीज में प्रयागराज की महिला ग्राम विद्यापीठ / विवि, गांधी हिन्दी विद्यापीठ, कानपुर की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, मथुरा की उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय और अलीगढ़ की नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) भी शामिल है।
वहीं आपको बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 2 फर्जी यूनिवर्सिटीज हैं. जबकि कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में एक-एक है। UGC का कहना है कि “यूनिवर्सिटीज केवल तभी डिग्री दे सकती है। जब यूनिवर्सिटी केंद्रीय, राज्य / प्रांतीय अधिनियम के तहत या किसी संस्था द्वारा, जो एक डीम्ड-टू-बी के तहत स्थापित की जाती है।” साथ की UGC ने अपने बयान में ये भी कहा कि “छात्रों और सार्वजनिक लोगों को सूचित किया जाता है कि 24 स्वघोषित गैर मान्यता प्राप्त संस्थान यूजीसी अधिनियम के उल्लंघन में काम कर रहे हैं, जिन्हें फर्जी यूनिवर्सिटीज घोषित किया गया है और इन्हें कोई भी डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।”