बिहार में BJP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, बीच सड़क पर पप्पू यादव के…

0
383

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर पहले से ही प्रदेश में पार्टियों की तैयारियां तेज है। खबर मिली है कि चुनावों से पहले ही 2 पार्टियों का आपस में टकराव हो गया है। खबर के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार के दिन बीजेपी कार्यकर्ता और पप्पू यादव की पार्टी (जन अधिकार पार्टी) के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। जिसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

बताया जा रहा है कि पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नीतियों के विरोध करते हुए बीजेपी दफ्तर को घेरने की कोशिश की, इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की। खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि संसद से पास किए गए किसान बिल के विरोध में किसानों ने 25 सितंबर यानी आज शुक्रवार के दिन ‘भारत बन्द’ का ऐलान किया था और उनके इस फैसले का समर्थन लगभग सभी पार्टियां कर रही है। इसी दौरान दोनों पार्टियों के बीच टकराव हो गया।
images 7 6
पटना में हुए दोनों पार्टियों के विवाद के वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह बीच सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ता एक वाहन के साथ तोड़ फोड़ कर रहे हैं। इस दौरान वाहन में मौजूद पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता को बीजेपी का एक कार्यकर्ता लाठी से लगातार वार करता नजर आ रहा है। हालाकि इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थीं। लेकिन वह कुछ ना कर सकी। कार्यकर्ता को मारने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे।