शाहीन बाग की बिल्किस दादी हुई दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शामिल, कहा ‘मोदी मेरे बेटे जैसे, बुलायेंगे तो मिलने जाऊँगी..’

0
310

पिछले साल संसद से पास हुए नागरिकता संसोधन कानून (CAA) को लेकर पूरे भारत में काफी लंबे समय तक प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान सबसे ज़्यादा लोगों का ध्यान खीचने वाला प्रदर्शन दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में हुआ। इस आंदोलन ने दुनिया भर के लोगों पर असर डाला। दुनिया भर के लोग इस आंदोलन के सपोर्ट में आ गए थे। इस दौरान इस आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा बिल्किस दादी (Bilkis dadi) का रहा। इस आंदोलन के चलते बिल्किस दादी (Bilkis dadi) का नाम टाइम (Time) मैनजीन ने दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में शुमार किया गया है।

बिल्किस दादी ने प्रदर्शन को याद करते हुए एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि “पारा गिरने या तापमान बढ़ने या बारिश के बावजद भी हमने अपना प्रदर्शन जारी रखा। हम उस वक्त भी डटे रहे जब जामिया में हमारे बच्चों की पिटाई की गई। हमारे सामने गोलियां चलाई गईं, लेकिन हम पीछे नहीं हटे।” इसके बाद उनसे सवाल पूछा गया कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको मिलने के लिए बुलाते है तो क्या आप उनसे मिलने जाएंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “क्यों नहीं। मैं जाऊंगी। इसमें डरने की क्या बात है?”
images 10 4
बिल्किस दादी ने कहा कि “मोदी जी मेरे बेटे की तरह हैं। मैं उनकी मां की तरह हूं। भले ही मैंने उन्हें जन्म नहीं दिया… मेरी बहन ने तो दिया। वह मेरे बच्चे की तरह हैं। मैं टाइम की सूची में पीएम मोदी के शामिल होने पर उन्हें बधाई देती हूं।” इस दौरान देश में बढ़ रहे कोरोना संकट को लेकर उन्होंने कहा कि “हमारी पहली लड़ाई कोरोनावायरस के खिलाफ है। इस बीमारी को पूरी दुनिया से खत्म किया जाना चाहिए।” खबर के मताबिक टाइम मैगजीन की लिस्ट में बिल्किस दादी के साथ साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ साथ और भी महान लोगों का नाम शामिल है।