नई दिल्ली : हाल ही में बिहार के सारण जिलें में जहरीली शराब की बिक्री से हुई 80 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले के मुख्य आरोपितों में से एक रामबाबू महतो को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वह अवैध शराब के कई मामलों में शामिल है। उसे दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपित पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उसकी गिरफ्तारी की जानकारी बिहार पुलिस से भी साझा की गई है। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, अपराध शाखा की अंतर-राज्यीय सेल को सूचना मिली थी कि महतो दिल्ली में कहीं छिपे हुए हैं।
तकनीकी निगरानी और विशिष्ट इनपुट के आधार पर महतो को द्वारका से पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी को आगे की कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस के साथ साझा किया गया है। बिहार में शराबबंदी के कारण आरोपित को तेज और आसान पैसा बनाने का मौका मिला और उसने नकली शराब का निर्माण और बिक्री शुरू कर दी।