बिहार चुनाव को लेकर तेज प्रताप ने किया ट्वीट, कहा ‘इस जंग का रंग और रंगीन होता जब…’

0
213

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है। जिसको देख सभी पार्टियों के तैयारियों में इजाफा होने लगा है। साथ ही सियासी गर्मा गर्मी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कोई भी पीछे नहीं हटना चाहता। इस दौरान सबसे ज़्यादा मुश्किलों का सामना राजद (RJD) को करना पढ़ रहा है। जिसके चलते सब पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बेहद याद कर रहे है। खबर के अनुसार इस दौरान लालू के बड़े बेटे ने भी उनको याद करते हुए एक ट्वीट किया है। साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है।

लालू यादव के बड़े बेटे ने एक वीडियो शेयर की जिसके 3 युवक गिटार बजाते हुए गाना गा रहे हैं और साथ ही साथ लालू के परिवार की तारीफ भी कर रहे है। इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए वह लिखते हैं कि “इस जंग का रंग और रंगीन होता जब लालू प्रसाद यादव का काफिला भी संग होता।” इस वीडियो को शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव को जीत दिलाने के लिए भी अपील की।

इस गाने के बोल को समझा जाए तो युवक कहना चाह रहे हैं कि इस बार तेजस्वी को ही सीएम बनना है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव एक कुर्सी पर बैठे ये गाना सुन रहे हैं। गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सभी दल चुनाव में मजबूती बनने में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरा चरण 3 नवंबर को होगा और तीसरा और अंतिम चरण 7 नवंबर में ख़तम हो जाएगा। खबर के मुताबिक 10 नवंबर में चुनाव का नतीजा भी सामने आ जाएगा।