यात्रियों के लिए बड़ी खबर, IRCTC ने कि अपील, जल्दी ही पटरियों पर दौड़ेगी प्राइवेट ट्रेन

0
249

कोरोना वायरस के कारण ट्रेनों पर रोक लगाई गई थी। जिसके बाद सरकार ने अनलॉक की प्रतिक्रिया शुरू की और फिर बाकी कामों के साथ साथ ट्रेनों को भी चलने की अनुमति मिल गई। इस दौरान प्राइवेट ट्रेनों को भी परिचालन की अनुमति दी गई। खबर के मुताबिक भारत में दशहरा और दिवाली (Dussehra 2020, Diwali 2020) जैसे बड़े त्योहारों से पहले ही देश में प्राइवेट ट्रेन तेजस पटरी पर दौड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने जल्दी ही प्राइवेट ट्रेन चलने के लिए रेल मंत्रालय से अनुमति मांगी थी। साथ ही उन्होंने लीज चार्जेज़ माफ करने की भी अपील की।

सूत्रों ने बताया कि IRCTC ने रेल मंत्रालय से 17 अक्टूबर से ट्रेन शुरू करने की सिफारिश की है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल से पहले देश में तेजस एक्सप्रेस नाम से दिल्ली-लखनऊ, अहमदाबाद-मुंबई और वाराणसी-इंदौर के बीच प्राइवेट ट्रेनें शुरू की गई थी। लेकिन कोरोना संकट के कारण मार्च के महीने में ही सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई। देश में प्राइवेट ट्रेन तेजस को चलने के लिए IRCTC हर दिन 13 लाख रुपए का लीज चार्जेज़ देती है।
images 16 4
बाकी और ट्रेनों के मुकाबले तेजस एक्सप्रेस अपने पैसेंजर्स के लिए खास सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यह अपने पैसेंजर को अच्छा खाना, नाश्ता मुफ्त में देती है और साथ इस इस ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स को 25 लाख रुपये तक का फ्री रेल यात्रा मिलता है। वहीं यात्रियों को देर से पहुंचने के लिए मुआवजा भी दिया जाता है। एक घंटे से अधिक की देरी पर 100 रुपये और दो घंटे से अधिक विलंब होने पर 250 रुपये का मुआवजा मिलता है।