देश में कोरोना के मामलों में हुआ भारी इजाफा, बीते 24 घंटों में 1179 मौतें

0
162

देश में कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दिन ब दिन संक्रमितों के आंकड़ों में इजाफा होता ही जा रहा है और अब इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 62 लाख को भी पार कर चुका है। ऐसे में खबर है कि बीते 24 घंटों में इस वायरस ने अपने कहर से 80,472 लोगों को संक्रमित किया। जिसके चलते देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 62,25,763 तक पहुंच चुका है। ऐसे में भारत दुनिया भर में सबसे अधिक संक्रमित देशों में 2 स्थान पर का पहुंचा है।

जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कोरोना से संक्रमित 1179 लोगों की मौत भी हो गई। जिसके चलते मृतकों की संख्या में भी इजाफा हुआ और यह संख्या भी बढ़कर 97,497 हो गई। गौरतलब है कि इतने संक्रमितों के बीच भी बीते 24 घंटों में देश भर में 86,428 मरीजों ने इस वायरस से लड़कर इसको मात दे दी। जिसके चलते एक बार फिर बीते 24 घंटों में संक्रमितों से ज़्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज़्यादा रही।

स्वस्थ मंत्रायल के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 9,40,441 एक्टिव मामले मौजूद हैं। वहीं अब तक देश में इस वायरस से मुक्ति पाने वालों की कुल संख्या भी 51,87,825 तक पहुंच गई है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक सितंबर के महीने में देश में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। ये आंकड़ा 26,04,518 है और साथ ही इस महीने में बड़ी तादाद में लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गवाई। सितंबर के महीने में 33 हजार से भी अधिक लोगों ने इस वायरस से संक्रमित होकर अपना दम तोड़ा।