बिहार चुनाव में वोटिंग को लेकर चुनाव आयोग का बयान, कहा ‘देर रात तक हो सकती है काउंटिंग..’

0
176

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती लगातार जारी है। इस बार वोटों की गिनती करने में काफी देर लग रही है क्यूंकि इस बार कोरोनावायरस के कारण पोलिंग बूथों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। मंगलवार के दिन एक प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया कि इस बार पोलिंग बूथों की संख्या 63 फीसदी ज़्यादा थी। जिसके कारण वोटों की गिनती में इस बार ज़्यादा टाइम लगेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 58 जगहों पर पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। वहीं 2015 में केवल 38 जगहों पर पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

बिहार के मुख्य इलेक्टोरल ऑफिसर एचआर श्रीनिवास ने अपने बयान में बताया कि “इस बार लगभग 4.10 करोड़ वोट डाले गए हैं। अभी तक 92 लाख वोटों की गिनती की जा चुकी है। पहले 25-26 राउंड में वोटिंग हो जाती थी, इस बार संभावना है कि कम से कम 35 राउंड तक मतगगणना हो सकती है। ऐसे में काउंटिंग देर रात तक चल सकती है।” वहीं चुनाव आयोग का मानना है कि इस मतगणना 19 से 51 राउंड तक में हो सकती है। हालाकि ये सब कुछ वोटरों की गिनती बार निर्भर करेगा।
936560 936197 897884 bihar exit 1
चुनाव आयोग के अनुमान के चलते मतगणना 19 से 51 राउंड तक में हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि “कुछ विधानसभाओं में वोटिंग 19 राउंड में खत्म हो सकती है, वहीं कुछ में 51 राउंड तक जा सकती है।” वहीं दूसरी ओर उन्होंने ईवीएम को लेकर भी साफ कर दिया कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनसे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। चुनाव में तीनों चरणों की वोटिंग के बाद अब लोग नतीजे के लिए बेसब्र हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है और दोनों ही गठबंधनों के बीच कड़ी टक्कर है।