भाजपा ने लगाया भूपेश सरकार पर आरोप, कहा “कोरोना टैक्स का दुरुपयोग…”

0
97

कोरोना काल के बीच छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा राज्य में बिक रही देशी और विदेशी शराब (liquor) पर टैक्स लगाया गया था। जिसको लेकर अब छत्तीसगढ़ सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीजेपी के विधायक अजय चंद्राकर ने इस मुद्दे को बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में उठाया। उन्होंने भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) से कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि कोरोना काल में शराब पर कितने तरह का कोरोना शुल्क लगाया गया? और इस शुल्क का क्या कारण है?

उनके इस सवाल का जवाब देते हुए भूपेश बघेल सरकार के मंत्री अकबर ने कहा कि “2 मई 2020 के आदेश के तहत देशी मदिरा की फुटकर बिक्री पर प्रतिनग 10 रुपये की दर से 198 करोड़ 19 लाख 98 हजार रुपये की आय हुई है। इसके अलावा 15 मई 2020 के आदेश अनुसार विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री पर 10 फीसदी की दर से विशेष कोरोना शुल्क 166 करोड़ 55 लाख 38 हजार 800 रुपये छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग करोपोरेशन के जरिये शासकीय खाते में जमा किये गए हैं। यानि दोनों रकम मिला दें तो 364 करोड़ 75 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई छत्तीसगढ़ सरकार को शराब पर कोरोना टैक्स से हुई है।”
images 79
इसके बाद अजय चंद्राकर ने पूछा कि जमा की गई राशि को कहा इस्तेमाल करने का इरादा था? इसका जवाब देते हुए अकबर ने कहा कि “शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना जैसे कार्यों में इन मदों का खर्च किया जाना है।” अकबर के जवाब देने के बाद अजय चंद्राकर ने फिर एक सवाल खड़ा कर दिया जिसका जवाब सुनकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने पूछा कि अब तक शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना में कितनी राशि खर्च हुई? इसके जवाब में अकबर ने कहा कि “अब तक राशि खर्च नहीं की गई है। इसके लिए एक प्राधिकरण का गठन किया गया है। अनुशंसा के बाद इस राशि का खर्च होगा।” इस दौरान अजय चंद्राकर कहा कि भूपेश बघेल सरकार जनता से टैक्स वसूल कर के उसका दुरुपयोग के रही है।