बॉल की चमक कम करने के काम में जुटी कंपनी, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच…

0
76

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह पछाड़ दिया। इन 4 मैच की सीरीज का तीसरा मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला गया। अहमदाबाद में स्तिथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इस सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट खेला गया। बता दें कि ये मैच पिंक बॉल से खेला गया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया ये मैच भारत ने केवल 2 ही दिन में खत्म कर दिया। इस मैच में टीम इंग्लैंड पूरी तरह से फ्लॉप रही। भारत की इस शानदार जीत के बाद अब पिच और बॉल पर खूब सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने पिंक बॉल की खूब बुराई की है। वहीं इस दौरान विशेषज्ञों का कहना है कि पिंक बॉल से खेलना आसान नहीं है। पिंक बॉल पर उठे सवालों के बाद अब बॉल निर्माता कंपनी ने भी बात का खुलासा किया है। कंपनी का कहना है कि बॉल की चमक को लेकर पहले से ही काम चल रहा है। एक इंटरव्यू में एसजी के मार्केटिंग निदेशक पारस आनंद ने कहा कि “हमने इस पर पहले ही काम शुरू कर दिया है। नई तकनीक गेंद के रंग को बरकरार रखेंगी और उसकी चमक को कम करेंगी, जिसका परिणाम होगा कि गेंद तेजी से मूव करेगी। यह काम चल रहा है।”

साथ ही उन्होंने कहा कि “यह फीडबैक हमें नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के बाद नहीं मिला था, लेकिन अब यह मसला उठा है तो हम बीसीसीआई से भी इस बारे में बातचीत करेंगे। लेकिन हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया है कि कैसे इस समस्या को सुलझाया जा सकता है हम कोशिश कर रहे हैं कि गेंद की चमक कम हो और उसका रंग उपयुक्त हो।” गौरतलब हैं कि इस सीरीज की शुरुआत में इंग्लैंड ने भारत से एक शानदार जीत हासिल की थी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड ने 227 रनों से भारत को हराया था। जिसके बाद भारत ने शानदार वापसी कर इंगलैंड को मुंह तोड़ जवाब दिया। दूसरे मैच में भारत ने 317 रनों से जीत हासिल की और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।