अयोध्या मामले में बाहुबली मुख़्तार अंसारी का बड़ा बयान,फ़ैसला स्वागत योग्य मगर सरकार….

0
439

अयोध्या विवाद पर मुख्तार अंसारी ने बयान दिया है. उन्होंने इस विषय में कहा कि अयोध्या पर आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आये फ़ैसले का हम स्वागत करते है। अब बेरोजगारों को हर साल दो करोड़ रोजगार, विकाश, शिक्षा और स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने की दिशा में, सेना के जवानों को सम्मान,किसान की माली हालत सुधारने व उपज की दोगुनी कीमत देने , बुनकर भाईयों की समस्याओं को हल करने, महंगाई को कम करने और गरीबी को खत्म करने जैसे मुद्दों पर सरकार द्वारा किये गये वादों पर काम हो साथ ही साथ पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, अतिदलित भाईयों से किये गये वादों को पूरा करने की जरूरत है । देश में आपसी भाईचारा मजबूत हो इस पर सरकार मजबूती से पहल करें ।