अपनी माँ के साथ संसद पहुँचीं TMC सांसद, तस्वीर वायरल..

0
305

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। और अक़्सर ही अपने बारे में लोगों को सोशल मीडिया पर अपडेट देती रहती हैं। और फैंस भी मिमी के अप्डेट्स का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से करते हैं। और जैसे ही मिमी कोई अपडेट देती हैं। वह सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो जाती है। और फैंस उस पर अपने लाइक और कमेंट्स की झड़ी लगा देते हैं.

इस बार मिमी ने अपनी एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी मां तापसी चक्रवर्ती के साथ संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद सत्र में भाग लेने पहुंची हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मिमी चक्रवर्ती ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है, मिमी ने लिखा है कि, “मां के साथ संसद का पहला सत्र…”

इस तस्वीर में मिमी चक्रवर्ती नेवी ब्लू कलर के कुर्ते में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उनके साथ उनकी माँ तापसी चक्रवर्ती पिंक कलर के सूट में काफी गरमामयी दिखाई दे रही हैं। यह तस्वीर मिमी चक्रवर्ती के फैंस के दिल को भी लुभा रही है। और तेज़ी से वायरल हो रही है। जिस पर यूज़र्स अपने लाइक और कमेंट दे रहे हैं। बता दें कि बंगाली अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बंगाल के जादवपुर सीट से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें पहली ही बार में जीत हासिल हुई थी। मिमी चक्रवर्ती बंगाली फ़िल्म और टेलीविज़न का एक जाना-पहचाना नाम हैं। जो मॉडल भी रह चुकी हैं। इसी वजह से सांसद मिमी चक्रवर्ती की ज़बरदस्त फैन-फॉलोइंग है।