आमिर खान के गाने को किया वायरल, इस तरह आर्टिस्ट ने बजाया गाना…

0
141

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह साल में 1 ऐसी फिल्म लाते हैं जो सिनेमा हॉल में आतंग मचा देती है। हाल ही में उनकी फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये गाना उनकी फिल्म ‘गुलाम’ का है जो साल 1998 में रिलीज हुई थी। इस गाने में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी नजर आई हैं। आमिर खान की इस फिल्म का गाना ‘ऐ क्या बोलती तू (Ae kya bolti tu)’ फिर एक बार लोगों के दिलों में उतर गया है। लेकिन इस बार इसकी वजह आमिर खान नहीं हैं।

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो आर्टिस्ट आमिर खान के इस गाने को एक अलग तरह से पेश कर रहे हैं। शहनाई और वॉयलिन के जरिए इस वीडियो में ये गाना बजाय गया है। जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दोनों आर्टिस्ट की जुगलबंदी वाकई कमाल है और फैन्स को खूब पसंद भी आ रही है। इस तरह शहनाई और वॉयलिन पर यह धुन काफी कमाल की लग रही है।
IMG 20210119 162144
इस वीडियो को यूट्यूब पर जून में अपलोड किया गया था। यूट्यूब चैनल Shehnai Guy पर आमिर खान के इस सोंग के वीडियो को रिलीज किया गया था। जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और लाखों को इस वीडियो को देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। बता दें कि इस यूट्यूब चैनल को चलने वाले शख्स का नाम अंकित पटेल है जो अमेरिका में रहते हैं। वह अमेरिका के अटलांटा में इंटरनेट मार्केटिंग फर्म चलाते हैं। अंकित शहनाई की मदद से बॉलीवुड गानों की धुनें निकालते हैं और शार्लट वॉयलिन बजाकर उनका साथ देती हैं।