इस दिन होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी, ये है कार्ड

0
19

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. दोनों जब भी पब्लिक में स्पॉट होते तो उनसे ये सवाल जरूर पूछा जाता कि दोनों शादी कब कर रहे हैं. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. दोनों इस महीने ही शादी करने जा रहे हैं. दोनों की शादी का कार्ड सामने आया है, जिससे पता चलता है कि दोनों 24 सितंबर को शादी करेंगे. वहीं शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी.

Parineeti Raghav Card

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई दिल्ली में हुई थी, जिसमें राजनीति के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हुए थे. वहीं अब कपल ने शादी के लिए उदयपुर को चुना है. उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों की शादी होगी. शादी से जुड़ी तमाम डिटेल्स आप नीचे देख सकते हैं.

Parineeti Raghva Chaddha Card

  • 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी.
  • 24 सितंबर को दोपहर एक बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी.
  • दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी.
  • लीला पैलेस में 3:30 बजे जयमाला कार्यक्रम होगा.
  • शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी.
  • 24 की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन भी रखा गया है.

Parineeti Chopra Raghav Chadha Cards

23 सितंबर से रस्मों के साथ शादी के फंक्शन्स शुरू होंगे. 24 सितंबर को ताज लेक से राघव चड्ढा बारात लेकर निकलेंगे. 3 बजे जयमाला का कार्यक्रम होगा और फिर 4 बजे फेरे के साथ दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. उसी दिन विदाई भी होगी. विदाई की टाइमिंग 6:30 बजे रखी गई है. उसके बाद उसी रात 8 बजे वहीं एक रिसेप्शन भी होगा.