चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खत्म हुआ भज्जी का सफर, आईपीएल 2021 में…

0
207

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने स्पिनर और आईपीएल (IPL) में अपनी अलग पहचान बनाने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बीते साल आईपीएल के 13वें सीजन में खेलने से इंकार कर दिया था। वहीं इस साल होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ उनका सफर खत्म हो गया है। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने दी है। बता दें कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर के आख़री 2 साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे।

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए फरवरी में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले ही उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा। शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स., दो शानदार साल, ऑल द बेस्ट।” गौरतलब हैं कि आईपीएल 2020 में हरभजन (Harbhajan Singh) ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए कहा था कि इस साल वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेल पाएंगे।
images 55
भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह आईपीएल के भी टॉप गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 150 विकेट लिए। इसके अलावा इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156) और ड्वेन ब्रावो 153 विकटों के साथ शामिल हैं। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल का पिछला सीज़न यूएई (UAE) में खेला गया था। जिसमें मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर लिया। लेकिन अब आने वाला सीजन इस साल अप्रैल-मई के बीच भारत में ही खेला जाएगा।