कोरोना वाय’रस के संक्रम’ण को रोकने के लिए तिहा’ड़ जे’ल प्रशासन ने किया ब’ड़ा फै’सला..

0
535

कोरोना वाय’रस ने पूरी दुनिया में क’हर मचा रखा है। दुनिया के कई देशों में हर रोज कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा और मौ’त का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है। तो वहीं 27850 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं भारत में भी कोरोना वाय’रस से संक्रमित मरीज़ बढ़ते जा रहे हैं। एक ही दिन में इससे संक्रमित कई मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 194  नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित लोगों का आंकड़ा 918 को पार कर चुका है। बता दें कि जहां मामले तेज़ी से बढ़ रहे है तो दूसरी ओर इस वाय’रस से ठीक होने वाली की संख्या भी 79 पर पहुंच गई है।

वहीं भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना वाय’रस के खौ’फ से दिल्ली के तिहा’ड़ जे’ल से कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है। सोमवा’र को तिहा’ड़ जे’ल प्रशासन ने कैदियों को छोड़ने का निर्णय लिया था। इस फैसले के तहत आने वाले 3-4 दिनों में  करीब 3 हज़ार कैदी  छोड़े जाएंगे। जिसमें 1500 कैदी ऐसे भी हैं जिन्हें कोर्ट से अलग अलग अपरा’धों में सज़ा हो चुकी है। इन्हें पैरोल या फरलो पर छोड़ा जाएगा। साथ ही 1500 कैदी ऐसे हैं जो विचारा’धीन यानि अंडर ट्रा’यल हैं उन्हें अंतरिम जमानत देकर छोड़ा जाएगा।

फैसले के बाद तिहा’ड़ जे’ल प्रशासन ने शनिवा’र को ही 356 कैदियों को अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा किया। यह अंतरिम जमानत 45 दिनों के लिए दी गयी है। इसके साथ ही 63 कैदियों को आपातकालीन पैरोल दी है जो 8 हफ्तों के लिए जारी रहेगी। जेल में भीड़ को कम करने के लिए जेल प्रशासन ने यह बड़ा फैसला किया। बता दें कि सभी राज्यों की सरकारें कोरोना वाय’रस से लड़ने के लिए अपनी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है।