बिहार चुनाव में लगातार वोटों की गिनती जारी, कभी भी पलट सकती है बाज़ी

0
227

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly election) में वोटिंग के तीनों चरणों की समाप्ति के बाद अब लोग बेसब्री से नतीजे का इंतज़ार कर रहे हैं। फिलहाल चुनावों में वोटों की गिनती लगातार जारी है। अभी तक के रुझान के मुताबिक एनडीए 130 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है। लेकिन खबर है कि अभी भारी मात्रा में वोटों की गिनती होना बाकी है। जिसके चलते अभी तक के रुझान बदलने की संभावना है। दोपहर 2 बजे तक केवल 20 प्रतिशत तक ही वोटों की गिनती हुई है।

बता दें कि सुबह जब वोटों की गिनती शुरू हुई थी तब रुझानों के मुताबिक महागठबंधन आगे चल रहा था। लेकिन ईवीएम के वोट काउंट होने पर पूरी तस्वीर ही बदल गई। वहीं 1:30 बजे करीब के आंकड़ों के अनुसार 60 सीटें ऐसी हैं, जहां दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच वोटों का अंतर 1000 से कम है। कुछ सीटें तो ऐसी हैं जहां दोनों गठबंधनों में मात्र 100 वोटों का अंतर है। जिसके चलते पता चल रहा है कि बिहार चुनाव में दोनों गठबंधन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 1:30 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक छपरा सीट पर राजद के उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार से 6 वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं मढौरा में जेडीयू उम्मीदवार राजद से 10 वोट आगे थे।
IMG 20201110 160730
वोटों की गिनती लगातार उच नीच दिखाई दे रही है। फिलहाल कहना मुश्किल है कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी। कहीं बीजेपी और जेडीयू गबंधन आगे है तो कहीं राजद और कांग्रेस गबंधन। जारी आंकड़ों पर नज़र डालें तो शेखपुरा से जेडीयू राजद से 48 वोट, नोखा में राजद जेडीयू से 73 वोट, ओबरा में राजद लोजपा से 93 वोट, बेलागंज में राजद जेडीयू से 113 वोट आगे, आरा में सीपीआई(एमएल) बीजेपी से 126 वोट आगे चल रही थी।