इस ऐक्ट्रेस ने किया जोमेटो का विरोध, ऑर्डर कैन्सल कर चर्चा में आया शख़्स पहले मंगवाता था

0
274
zomato

अभिनेत्री पायल रोहातगी अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने जोमेटो के एप को डिलीट करने की बात की है। उन्होंने ऐसा करते हुए साथ में जोमेटो के एक डिलीवरी बॉय के पहले वायरल हुए विडीओ को पोस्ट किया है जिसमें डिलीवरी बॉय पैक से खाना निकालकर खाता हुआ नज़र आया था। पायल ने कहा कि जोमेटो को सबक़ सिखाना ज़रूरी है।

हाल ही में जबलपुर के एक व्यक्ति ने जोमेटो से अपना ऑर्डर इसलिए लेने के लिए मनाकर दिया क्योंकि वो जोमेटो के मु’स्लिम डिलीवरी बॉय से खाना लेना नहीं चाहते थे। इस बात पर जोमेटो ने कहा कि वो डिलीवरी बॉय में किसी तरह का भेदभाव नहीं करते। बाद में जब अमित शुक्ला नाम के इस व्यक्ति ने ट्विटर पर अपनी ये शिकायत लिखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहा तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।

IMG 4918 copy
Payal Rohatgi

उनके ट्वीट के जवाब में जोमेटो ने कहा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता बल्कि खाना एक धर्म होता है। जोमेटो के फ़ाउंडर ने भी इस बात का समर्थन किया। पुलिस ने भी अमित शुक्ला को ये कहा है कि वो आगे से इस तरह का भेदभाव फैलाने वाला कोई ट्वीट न करें वरना उन्हें सज़ा हो सकती है। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अमित शुक्ला से कहा कि नफ़रत से एसीटीडी बढ़ती है।

देश भर में जोमेटो के इस क़दम की तरैफ हो रही है। वहीं अभी जब अमित शुक्ला के पुराने ऑर्डर की जाँच की गयी तो ये पता चला कि वो पहले ख़ुद माँसाहारी खाना मंगवाते रहे हैं और उस वक़्त उनके डिलीवरी बॉय ग़ैर हिंदू होने पर उन्हें कोई फ़र्क़ भी नहीं पड़ा।