वाणी से जीत सकते हैं शत्रुओं का भी दिल, इन राशियों का भाग्य में है आज…

0
455
talking

कहा गया है ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए औरन को शीतल करे आपहुँ शीतल होए..जब इंसान क्रोध में हो तो भी ऐसी वाणी का उपयोग करे जिससे उसका मन तो शांत हो ही साथ ही साथ सामने वाले को भी शांति मिले।शास्त्रों में भी कहा गया है कि वाणी से बड़े बड़े काम साधे जा सकते हैं।

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब ग्रहों की दशा सही नहीं होती तो इंसान सबसे पहले वाणी का संयम खोता है इसका अर्थ है वो छोटे- बड़े में भेद नहीं करता और किसी को कुछ भी कहता है जिससे सम्बन्धों में खटास आ जाती है। अगर आपसे ऐसी कोई भूल हो भी गयी हो या किसी और ने इस तरह की भूल की हो तो आज का योग ये कहता है कि बीती बातों को भूलकर नयी शुरुआत करें इससे सम्बन्धों में सुधार होगा।

अपनी बात को कहने से पहले भी अपने आत्मविश्वास को पूरी तरह मज़बूत रखें और अपनी बात रखें। आज का दिन आपके लिए इतना अनुकूल है कि आज आपकी वाणी में सरस्वती का वास होगा आपकी कही बातों को हर तरफ़ सम्मान प्राप्त होगा। अपनी वाणी से आज आप शत्रुओं का दिल भी जीत पाएँगे और अपने सम्बन्धों में मधुरता बढ़ा पाएँगे।

आज आपको सामाजिक जीवन में सम्मान मिलेगा। राजकीय कार्यों में सफलता का योग भी आज बन रहा है। अपनी वाणी से आज आप सभी का दिल जीतेंगे और अधिकारी वर्ग का सहयोग भी आपको मिलेगा। अपने साथियों के सहयोग से बिखरे कामों को समेटने में मदद मिलेगी।

आपकी सूझबूझ आपकी सफलता को बढ़ाने में कारगर होगी। सभी कार्य सुचारू रूप से होने के कारण यश और सम्मान में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन भी आज सुखमय रहेगा और हर व्यावसायिक योजना कारगर होगी। साथ ही स्वास्थ्य सम्बंधी हर कष्ट दूर होगा। ये योग आज बन रहा है वृषभ, कर्क, सिंह और मकर राशि के जातकों के लिए।