WHO महानिदेशक ने ओमिक्रॉन को बताया जानलेवा, बोले “इसको हल्का कहना है भारी भूल…”

0
81

डेल्टा वैरिएंट के बाद अब देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) के मामले भी तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं। ये वैरिएंट धीरे धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। जिसको देखते हुए हर कोई परेशान है। बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों के बीच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चिंता जाहिर की है। गुरुवार को जारी एक बयान में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने ओमिक्रॉन को एक खतरनाक वायरस बताया। उन्होंने कहा कि “ओमिक्रॉन दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है और इसे हल्का समझकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि “रिकॉर्ड संख्या में लोग नए वेरिएंट के शिकार हो रहे हैं। कई देशों में इसकी रफ्तार डेल्टा वेरिएंट से भी तेज है। इसका अर्थ है कि अस्पताल तेजी से भर रहे हैं। ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर जरूर लग रहा हो, खासकर टीका ले चुके लोगों में। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है इसे हल्के वेरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए। पहले के वेरिएंट्स की तरह ही, ओमिक्रॉन लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है और यह लोगों को मार रहा है।”

डब्ल्यूएचओ महानिदेशक ने आगे कहा कि “वास्तव में मामलों की सुनामी इतनी बड़ी और तेज है कि यह दुनियाभर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा है।” बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे में ओमिक्रॉन भी तेज़ी के साथ अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में अब तक कोरोना के 30 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं।