वेलेंटाइन वीक शुरू होते ही हुई मीम्स की बरसात, अब आया टेडी डे तो…

0
119

जैसा कि सभी लोग जानते हैं सोशल मीडिया पर वक्त के साथ साथ सब कुछ बदल जाता है। कुछ नया आते ही लोग पहले वाले को भूल जाते हैं। ऐसा ही माहौल कुछ मीमर्स (memers) की दुनिया का भी है। मीमर्स भी लोगों को हसाने के लिए कुछ न कुछ नया ढूंढते रहते हैं। ऐसे में फरवरी का महीना शुरू होते ही मीमर्स का काम आसान हो जाता है। फ़रवरी के दूसरे हफ्ते से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। यह वीक पूरी दुनिया में मनाया जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर मीमर्स मीम्स की बरसात कर देते हैं।

आज बुधवार 10 फरवरी के दिन दुनिया भर में टेडी डे (Teddy day 2021) मनाया जा रहा है। यह वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) के चौथे दिन होता है। आज के दिन दुनिया भर में सभी कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट के तौर पर टेडी बियर देते हैं। सिर्फ कपल्स ही नहीं बल्कि माता-पिता, बच्चों और दोस्त भी एक दूसरे को यह तोहफा देते हैं। टेडी डे शुरू होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो चुकी है। लोगों एक दूसरे को मजेदार मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) शेयर कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, ट्विटर पर Teddy Day 2021 टॉप ट्रेंड भी कर रहा है।
images 68
सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे मीम्स देखने को मिल रहे हैं। जिसको देख आप अपनी हसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। बता दें कि इसके बाद अब वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन आता है जिसको दुनिया भर में प्रॉमिस डे (Promise Day) के नाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे से हमेशा साथ रहना का वादा करते हैं। खासतौर पर कपल्स इस दिन को बहुत खुशी से मनाते हैं। इस वीक के दौरान ग्रीटिंग कार्ड कंपनियों और खिलौनों की दुकानों पर भी काफी भीड़ रहती है।