उत्तराखंड: मकान की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत, यहां हुआ हादसा

0
94

टिहरी: जिले के तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में देर रात बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई।

 

मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूटी। बच्चों के दादा प्रेमदास (60) के पैर पर हल्की चोट आई है। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। चंबा थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि बीती रात 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है।

 

मृतकों के नाम

 

-स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष

 

– रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक