उत्तराखंड ब्रेकिंग : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का बड़ा फैसला, दिए ये आदेश

0
73

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि युवाओं को निराश नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सुधार के लिए जो भी कदम उठाने होंगे, वो उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भी बातें अब तक सामने आई हैं। उसके लिए एक जांच समिति गठित की गई है। यह समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

उत्‍तराखंड विधानसभा सचिवालय भर्ती प्रकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण आज शनिवार को बड़ा एलान कर सकती हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण देहरादून पहुंच चुकीं हैं। इस संबंध में पत्रकार वार्ता में उन्‍होंने कहा कि भर्ती मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघवाल को अवकाश पर भेज दिया है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की बात सामने आने के बाद पिछले कुछ दिनों से पिछली विधानसभा के कार्यकाल में विधानसभा सचिवालय में हुई 72 नियुक्तियों में कथित अनियमितता का मामला भी तूल पकड़ा हुआ है।