उत्तराखंड ब्रेकिंग : मिल गए चम्पावत के लापता SDM

0
107

चम्पावत। चम्पावत के लापता SDM  सदर अनिल चन्याल मिल गए हैं। बताया जा रहा है कि वो शिमला में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनसे संपर्क भी हो चुका है।

DM नरेंद्र सिंह भंडारी और पुलिस से उनकी बात हो चुकी है। बताया जा रहा है कि SDM अनिल चन्याल स्वास्थ्य खराब होने के चलते आकस्मिक अवकाश पर चले गए हैं।

चंपावत के SDM सदर अनिल चनियाल कल सुबह से लापता थे। उनके कार्यालय में तैनात PRD जवान ने चंपावत कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।