Unlock 4 के तहत दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए नियम जारी, अब टोकन से भी नहीं कर सकेंगे…

0
353

कोरोनावायरस के कारण देश में लॉक डाउन लगा दिया गया था जिससे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही थी। जिसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रतिक्रिया शुरू की जिसके चलते धीरे धीर सभी जगहों पर दफ्तरों को खुलने की इजाज़त मिलती गई। बता दें कि अब 1 सितंबर से अनलॉक 4 की शुरुवात होने जा रही है। जिसके गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक सभी स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल 30 सितंबर तक रखे जाएंगे।

बता दें कि इस गाइडलाइन के तहत दिल्ली में मेट्रो (Delhi Metro) को संचालन की अनुमति दे दी गई है। लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम लागू किए गए हैं। गाइडलाइन के चलाते दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब टोकन नहीं मिलेगा। सभी यात्रियों को सफर के लिए मेट्रो कार्ड बनवाना होगा। साथ ही अब सभी स्टेशन पर मेट्रो के रुकने पर रोक लगा दी है और कोच में भी एक सीमित संख्या में लोगों को बैठने की अनुमति होगी। मेट्रो स्टेशन के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर व्यवस्था होगी और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना पड़ेगा।

वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि “मुझे बहुत खुशी है मेट्रो दोबारा शुरू हो रही है। एक लंबे अंतराल के बाद हम लगातार पिछले कुछ महीनों से अपील की है मेट्रो शुरू करने के लिए ताकि लोग मेट्रो सेवा इस्तेमाल कर सकें। डीटेल्स एसओपी हमारी तैयार हैं कि कैसे लोग बाग मेट्रो का सफर बढ़िया तरीके से कर सकें बिना को रोना फैलाते हुए, हमारे लिए चुनौती है। इसे हम अच्छे से लागू करेंगे। फिर चाहे सभी स्टेशंस पर थर्मल स्क्रीनिंग की बात करें किसी यात्री का अगर टेंपरेचर ज्यादा है तो उसको अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी बाहर सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी ताकि लोग अपना हाथ साफ कर सकें।”
images 16 3
मंत्री ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि अब मेट्रो के लिए टोकन इस्तेमाल नहीं होगा क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा ज़्यादा है और इसको बार बार सानिटाइज करना भी लगभग नामुमकिन है। वहीं टोकन की जगह लोग मेट्रो कार्ड स्मार्ट कार्ड के जरिए लोग ट्रेवल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि “अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो की जाएगी। ट्रेन के कोच के अंदर भी अल्टरनेट सीट पर ही ट्रेवल कर पाएंगे। मेट्रो कोच के अंदर मार्किंग की जाएगी, वो संख्या बहुत जल्द हम सामने रखेंगे। ताकि लोगों को पता चल सके कि इस कोच में इतने लोग हो ट्रेवल कर सकेंगे। हमारे लिए ज़रूरी है लोगों की सेफ्टी। उसको देखते हुए सारे स्टेशन नहीं खोलेंगे। हो सकता है कुछ रूट पर मेट्रो सेवा ना रहे। इन सारी चीजों को एक दो दिन में डिसकस किया जाएगा।”

राज्य में कोरोना संकट को देखते हुए उन्होंने कहा कि “राजीव चौक जैसे स्टेशन को कंट्रोल करना चैलेंजिंग है। बस में आज 20 ट्रेवल कर रहे हैं। पहले 60-70 करते थे। समय के साथ हम भी सीख रहे हैं। मेट्रो का सफर भी किस तरीक़े से बेहतर हो सके कोशिश करेंगे। एक हफ्ते से कुछ मामले बढ़े हैं। सीएम केजरीवाल कहते आये हैं कोरोना रहने वाला है। इसके साथ कैसे रहना है वो सीखना है। इकॉनमी को भी ठीक करना है। कोरोना से बचते हुए कैसे लाइफ स्टाइल चेंज करना है। सभी को सावधानी बरतनी है।”