मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति वर्तमान में देशभर के किसी भी राज्य से ज्यादा चर्चा में है। महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां दो राजनीति दलों के दो हिस्से हो चुके हैं। पहले शिवसेना टूट और हाल में एनसीपी में भी दो फाड़ हो गया। इस बीच एक ऐसी खबर आई, जिसकी लोगों को उम्मीद नहीं होगी। दरअसल,उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दोनों ने एक दूसरे के साथ मीटिंग की है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी अजित पवार से मुलाकात की है।
विधान भवन के केबिन में उनकी बातचीत हुई। उद्धव ठाकरे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने अजित पवार से राज्य के नागरिकों और किसानों पर ध्यान देने का आग्रह किया है। उद्धव ने आगे कहा कि अजित पवार ने मेरे साथ ढाई साल तक काम किया है। इससे मुझे उनके चरित्र का पता है।
बता दें कि 14 जुलाई को अजित पवार को वित्त एवं नियोजन मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई। मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने उनसे राज्य और लोगों के लिए अच्छा काम करने के लिए कहा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अजित पवार ने उनके मंत्रिमंडल में काम किया है और उनकी कार्यशैली को वो जानते हैं। ठाकरे ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज्य के लोगों को सहायता मिलेगी, क्योंकि खजाने की चाबियां उनके पास हैं।
बता दें कि शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दोनों पार्टियां, दो हिस्सों में बंट चुकी हैं। एक तरफ जहां शिवसेना का एक गुट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ मौजूद है। वहीं, दूसरा गुट उद्धव ठाकरे के साथ मौजूद है। इसी तरह एनसीपी का एक गुट शरद पवार के साथ खड़ा है, वहीं, एनसीपी के कई नेता अजित पवार के साथ मौजूद हैं।