टेम्पो-ट्रक में भीषण टक्कर से 12 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

0
60

महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद के बाहरी इलाके में आज एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। देर रात करीब एक बजे औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर वैजापुर टोल नाका के पास एक टेम्पो एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने हादसे की जांच के भी आदेश दिये।

पुलिस के मुताबिक, टेंपो नासिक से तीर्थयात्रियों के एक समूह को औरंगाबाद के बाबा तीर्थ स्थल ले जा रहा था। हादसा उस वक्त हुआ जब टेंपो दर्शन के बाद नासिक लौट रहा था। पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल हुए 17 लोगों का इलाज औरंगाबाद के वैली अस्पताल में चल रहा है, बाकी 6 घायल लोगों को वैजापुर के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में टेम्पो के चालक को चोटें आयी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था और टेंपो से आमने-सामने टक्कर हो गयी। घायलों को औरंगाबाद और वैजापुर के अस्पतालों में ले जाया गया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।