सोने की कीमत में फिर एक बार आई भारी गिरावट, उच्चतम स्तर से 11,000 रुपए तक…

0
82

सोने और चांदी की कीमतों में बीते साल से लगातार गिरावट आ रही है। बीते 8 महीनों से सोने की कीमत लगातार गिर रही है। बता दें कि इस साल सोने की सबसे खराब शुरुआत रही है। इससे पहले साल 1991 में सोने की शुरुआत सबसे खराब हुई थी। इस साल की शुरुआत से ही निवेशकों को नुक़सान उठाना पड़ा है। सोना अपने उच्चतम स्तर से 11,000 रुपए तक नीचे लुढ़डक चुका है। 7 अगस्त को सोना अपने उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था, जिसके बाद से सोने की कीमत में गिरावट की स्थिति बनी हुई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की मौजूदा कीमत 44810 रुपये (22 कैरेट) है। वहीं 24 कैरेट के लिए कीमत 48910 रुपये है। अगस्त से अब तक सोने की कीमत 11,409 रूपये तक गिर चुकी है। वहीं चांदी भी अगस्त 2020 में अपने उच्चतम स्तर 77,840 रुपये प्रति किलो पर थी। लेकिन बीते शुक्रवार को 10,421 रुपये कम होकर 67,419 रुपये पर पहुंच गई है। गौरतलब हैं कि कोरोनावायरस की महामारी के बाद निवेशकों को सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। इसिलए, निवेशक सोने की जगह चांदी में निवेश कर रहे हैं।

ऐसे में अब विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल सोने की कीमत अचानक से बढ़ेगी। विशेषज्ञों के मुताबिक 2021 में सोने की कीमत अचानक से बढ़कर 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर को भी पार कर जाएगी। बता दें कि अमेरिका में सोने का कारोबार 15.95 डॉलर की तेजी के साथ 1,750.17 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी का करोबार 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 26.89 डॉलर के लेवल पर है।