सोशल मीडिया ने बढ़ाई जेठालाल की परे’शानी, विडीओ में कहा…

0
492

जैसे के सभी जानते है सेलिब्रिटीज और फैंस का रिश्ता बहुत अनोखा होता है। पहले तो ये रिश्ता सिर्फ फिल्मों से फिल्मों तक रहता था लेकिन अब सोशल मीडिया के चलते ये रिश्ता और गहरा हो गया है। अब सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया की मदद से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी अपने फैंस से बात शेयर करते है। इसके साथ साथ फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट करते है। ऐसे में आपको बता दें कि बहुत से पुराने और दिग्गज कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर एंट्री मार ली है। खबर है कि टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लीड रोल निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया है।

खबर के मुताबिक एक्टर दिलीप जोशी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट maakasamdilipjoshi के नाम से बनाया है। फिलहाल उनके इस अकाउंट द्वारा मात्र 3 पोस्ट किए गए है। जबकि सिर्फ एक ही दिन में उनकी इस आईडी को लगभग 2 लाख लोगों ने फॉलो किया है। वहीं एक्टर दिलीप जोशी ने भी 56 लोगों को फॉलो किया। अपने इस अकाउंट की शुरुआत करते हुए उन्होंने सबसे पहला पोस्ट में अपनी मां और अपने भाई की तस्वीर साझा की और लिखा कि “इसकी शुरुआत में अपनी सबसे पसंदीदा यादा बा और भाई के साथ कर रहा हूं।”
images 4 6
उनकी इस नई शुरुवात के साथ ही उन्हें परे’शानियों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने बताया कि अकाउंट बनने के बाद ही फे’क अकाउंट भी बनना शुरू हो गए। उन्होंने बताया कि उनके नाम से कई फेक अकाउंट भी बन गए हैं। अपनी एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि “सबसे पहले आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। कल ही मैंने ये इंस्टाग्राम अकाउंट ओपेन किया। आज सुबह उठकर देखा, तो इतने सारे फॉलोवर्स आ गए। इतना ढ़ेर सारा प्यार आपकी तरफ से मिला, इसके लिए शुक्रिया। जहां अच्छाई होती है, वहां बु’राई भी होती है। मैंने देखा कि साथ-साथ दो-तीन फे’क अकाउंट वाले भी आ गए। मेरे पेज का स्क्रीन शॉट लेकर नए अकाउंट बना लिए। ऐसे में उन सबसे विनीती है कि प्लीज़ आप सब फेक अकाउंट मत बनाईए। और मैं नया-नया हूं इसमें, अगर कोई ग’लती हो जाए तो मा’फ़ कर दीजिएगा।”