फ़ैन ने सोनू सूद के नाम कर दी ये चीज़, ऐक्टर ने कहा…

0
613

कोरो’ना वाय’रस के कारण मार्च के महीने में लगे लॉ’कडा’उन की वजह से बहुत से मज़दूरों की रोज़ी रोटी बंद हो गयी थी और जो मज़दूर या और लोग बाहर बड़े शहरों जैसे मुंबई में काम करने आते है और किराए पर रहते हैं। उनके पास लॉ’कडा’उन के दौरान न तो रोज़गार बचा और न किराया देने के लिए पैसे। ऐसे में बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद के लिए सामने आए और फ्लायन कर रहे लोगों की मदद की और उनके लिए बसों का इंतज़ाम किया। उनको घर तक पहुंचाने में मदद की। वही अब तक सोनू सूद का मदद करने का सिलसिला रुक नहीं है। सोनू सूद अभी तक ज़रूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद (SONU SOOD) द्वारा लोगों बेरोजगार लोगों की मदद के लिए भी एक पहल की गयी है। एक्टर सोनू सूद के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है और सभी लोग अपने अपने तरीकों से सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं। अब हाल ही में एक फैन ने बिल्कुल ही अलग अंदाज में सोनू को शुक्रियादा किया है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के एक फैन ने एक तालाब का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है। इसकी जानकारी सोनू सूद ने अपने ट्वीटर अककॉउंट पर ट्वीट कर दी है। सोनू सूद के इस फैन ने ट्वीट कर कहा, “सर, हमने अपने इस छोटे से तालाब का नाम.. सोनू सूद तालाब रखा है! जिसमें लाखों तरह के अलग अलग जीव पलते हैं आपकी छत्रछाया में।” इस ट्वीट पर सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, “कभी आएंगे आपके इस सोनू सूद को देखने।”
20 57 29 Ed0nAhWWoAEQMEC
सोनू सूद का यह ट्वीट खूब वाय’रल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कोरो’ना वाय’रस (Coronavirus) काल के इस दौर में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर से सुपर हीरो साबित हुए हैं। सोनू सूद ने बहुत से प्रवासी मज़दूरों की मदद की है और अब विदेश में फ’से 1500 मेडिकल छात्रों की भी घर पहुंचने में मदद की है। एक्टर ने किर्गिस्तान में फं’से करीब 1500 छात्रों की मदद के लिए स्पाइस जेट से हाथ मिलाया और सभी को उनके घर पहुंचा दिया।