शबाना आज़मी को अब इस अस्पताल में किया शिफ्ट

0
264

मुम्बई: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आज़मी को शनिवार के रोज़ एक कार दुर्घटना में गंभीर चोटें आयी हैं. उनका इलाज पनवेल के एमजीएम अस्पताल में चल रहा था लेकिन देर रात उन्हें मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. अस्पताल के सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने शबाना की तबीअत की जानकारी दी.

डॉक्टर ने बताया कि शबाना आज़मी की हालत स्थिर है. वह इस समय डॉक्टरों की देखरेख में हैं. आज़मी का हाल लेने के लिए कई बॉलीवुड सितारे अस्पताल पहुँचे. इस मौक़े पर उनके पति जावेद अख्तर, बेटे फरहान अख्तर और बेटी जोया अख्तर उनके साथ नज़र आये जबकि अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर और तब्बू भी आज़मी का हाल जानने पहुँचे. फरहान अख्तर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी धांडेकर भी अस्पताल पहुंची थीं.

आपको बता दें कि जब शबाना का एक्सीडेंट हुआ तो उस समय कार में उनके पति जावेद अख्तर भी मौजूद थे लेकिन वो सकुशल हैं. बताया जा रहा है कि दुर्घटना मुंबई से क़रीब 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई। आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं उसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर को भी चोट आयी हैं। शबाना आज़मी के ऐक्सिडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करते ही जावेद अख़्तर तुरंत फ़ोन करते दिखे। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने क़रीबियों को दी होगी। हम सभी शबाना की अच्छी सेहत की कामना करते हैं.