सरकार ने बदले इनकम टै’क्स से जुड़े कुछ ज़रूरी फॉर्म, फाइल करने से पहले ज़रूर…..

0
537

इनकम टै’क्स रिटर्न (ITR-Income Tax Returns) फ़ाइल करते वक़्त फॉर्म 26AS एक महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। अब सरकार ने इसमें बड़ा बदलाव किया है बताया जा रहा है कि नया 26एएस (Form 26AS) फॉर्म जारी हो गया है। और ये भी बताया जा रहा है कि अब इसमें टै’क्‍स रिफंड (Tax Refund) और टै’क्स डिमांड (Tax Demand) (अगर कोई है) के बारे में भी जानकारी भी दी जाएगी। इसके साथ-साथ इसमे आपके खरीदे-बेचे गए शेयर (Share Transaction), रियर एस्‍टेट ट्रांजेक्‍शन (Real Estate Transaction), क्रेडिट कार्ड बिलों (Credit Card Bill) के पेमेंट का ब्‍योरा भी इसमें होगा और ये ही सालाना टै’क्स स्टेटमेंट भी होगा। साथ ही आप इसको अपने पैन कार्ड कर नंबर को इनकम टै’क्स की वेबसाइट पर डाल कर इसे निकल सकते हैं। और अगर आपने अपनी आमदनी पर टै’क्स चुकाया है या आपको हुई कमाई पर किसी व्यक्ति/संस्था ने टैक्स काटा है तो उसका जिक्र भी आपको फॉर्म 26AS में मिल जाता है। जानकारी के मुताबिक ये फॉर्म 1 जून से जारी हो चुका है।

1 जून से 26एएस का नया फॉर्म जारी हो गया है और अब इस नए फॉर्म में आधार नंबर, जन्म की तारीख (DOB), मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता(ADDRESS) भी दिखाई देगा। बताया जा रहा है कि यह ब्‍योरा केवल एक जून 2020 तक किए गए लेनदेन का ही होगा। और ये ट्रांजेक्‍शन सिर्फ तभी दिखेंगे अगर वित्‍त वर्ष के दौरान इन्‍होंने एक सीमा पार कर ली होगी। 26एएस के नए फॉर्म ये जानकारी भी दी जाएगी की वित्‍त वर्ष के दौरान सरकार को चुकाए गए टै’क्‍स और तरह-तरह के आय (सैलरी, ब्‍याज) के स्रोतों पर टैक्‍स कटौ’ती के अलावा संशोधित फॉर्म में खास वित्‍तीय ट्रांजेक्‍शन से जुड़ी जानकारी भी मौजूद होगी।
images 13 2
सूत्रों से ये भी बताया जा रहा है कि इनमें शेयरों, रियल एस्‍टेट आदि की खरीद और बिक्री, बैंक ड्राफ्ट की खरीद के लिए कैश पेमेंट, आरबीआई के प्री-पेड इंस्‍ट्रूमेंट (जैसे मोबाइल वॉलेट), कैश डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड बिलों के पेमेंट (कैश और अन्‍य तरीके दोनों) भी शामिल हैं। अब इनकम टै’क्स से जुड़ी सभी कानूनी कार्य’वाही की जानकारी भी फॉर्म 26एएस में दी जाएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनकम टै’क्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के प्रोसिजर से पहले आपको फॉर्म 26AS, फॉर्म 16 और फॉर्म 16A को देखना बहुत ज़रूरी है। अगर सब कुछ सही हो तभी आप इनकम टै’क्स रिटर्न फाइल करें। आप फॉर्म्स को दी हुईं वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते है और इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।