सलमान ने इस वजह से छोड़ी इंशाल्लाह, भंसाली के सामने रखी थी ये शर्तें

0
326
Salman Khan- Sanjay Leela Bhansali

सलमान ख़ान की बात होती हैं तो लोगों के दिल में अपने आप ही बस जाती है। आमतौर पर सलमान ख़ान लोगों का भला करने के लिए जाने जाते हैं किसी की निजी ज़िंदगी में मदद करनी हो या किसी को फ़िल्मी दुनिया में लॉंच करना हो, किसी को डूबता करियर बचाना हो या अपने करियर को और ऊँचाई पर ले जाना हो, हर मामले में याद किया जाता है सलमान ख़ान को।

पिछले दिनों से सलमान के साथ दबंग 3, बिग बॉस और इंशाल्लाह से जुड़ी खरें बनी हुई थीं। जहाँ दबंग 3 की शूट तेज़ी से अपने अंतिम चरण पर पहुँच रही है। वहीं बिग बॉस की शूट शुरू होने को है जिसके लिए सलमान को इस बार काफ़ी बड़ी रक़म ऑफ़र हुई है। ख़बरें थीं कि बिग बॉस के साथ-साथ ही सलमान ख़ान संजय लीला भंसाली के साथ फ़िल्म इंशाल्लाह की शूट भी शुरू कर देंगे इस फ़िल्म में सलमान के साथ आलिया की जोड़ी बनने वाली थी।

लेकिन अचानक ही सलमान और भंसाली प्रोडक्शन के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से अलग-अलग ट्वीट आया और ख़बर मिली कि फ़िल्म ठंडे बस्ते में चली गयी है। अब इसका कारण सामने आया है। ख़बरें हैं कि सलमान फ़िल्म की स्क्रिप्ट में काफ़ी दख़ल दे रहे थे। यही नहीं सलमान चाहते थे कि फ़िल्म इंशाल्लाह में आलिया के साथ-साथ डेज़ी शाह और क्लूशा डिसूज़ा को भी लेने के लिए कह रहे थे।

सलमान की इन दोनों ही माँगों को मानने से भंसाली प्रोडक्शन ने इंकार कर दिया। दरअसल संजय लीला भंसाली भी अपने मन मुताबिक़ स्टोरी बनाने में माहिर हैं और उन्हें किसी तरह का दबाव या बदलाव पसंद नहीं है। इन्हीं कारणों से एक मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ठंडे बस्ते में चली गयी।

लेकिन ये भी बताया जा रहा है कि इस सारी बातों का कोई भी असर संजय लीला भंसाली और सलमान ख़ान के रिश्ते में नहीं आया है। सलमान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि संजय अपनी फ़िल्मों के साथ कभी ग़द्दारी नहीं करेंगे। वो वही फ़िल्म बनाएँ जो बनाना चाहते हैं। मेरे दिल में संजय के लिए कुछ नहीं बदला है और मुझे पूरी उम्मीद है कि संजय के दिल में भी मेरे लिए कुछ नहीं बदला होगा।