दिल्ली विधानसभा चुनाव में मा’त के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक सं’घ ने सलाह दी है कि बीजेपी को दिल्ली में संग’ठन का पुन’र्गठन करना चाहिए क्योंकि राज्यों के चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह हमेशा जीत नहीं दिला सकते हैं।
सं’घ के अंग्रेजी मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में छपे संपाद’कीय में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी की रणनी’ति को दोष’पूर्ण बताया गया है। दिल्ली में 8 फरवरी को मत’दान हुआ और 11 फरवरी को मतग’णना में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत द’र्ज की। वहीं, ध्रुवीकर’ण और आक्रा’मक प्रचा’र के बाद भी बीजेपी को 70 सद’स्यीय विधानसभा में महज 8 सीटों से संतो’ष करना पड़ा
आरएसएस ने अपने मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ में लिखा कि “साल 2015 के बाद भारतीय जनता पार्टी की जमीनी स्तर पर खुद की ढांचा’गत व्यवस्था को पुनर्जी’वित करने और चुनाव के आखिरी चर’ण में प्र’चार-प्र’सार को चरम पर ले जाने में दिखाई पड़ रही नाकामी अच्छी तरह लड़े गए चुनाव में मिली विफ’लता के दो सबसे बड़े कार’ण रहे।”
आगे कहा गया कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमेशा विधानसभा स्तर के चुनावों में मदद नहीं कर सकते हैं और दिल्ली में संग’ठन का पुन’र्गठन करने के अलावा कोई विक’ल्प नहीं है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के वरि’ष्ठ नेता अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की हा’र का कार’ण पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए विवा’दित बयानों को बताया था। साथ ही भाजपा के और नेताओं ने भी हिदा’यत दिं की नेताओं को विवा’दित बयान देने से बचना चाहिए।